“कोटा में गूंजी हुंकार – अभाविप की कुश्ती प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का दमखम”

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 20 जुलाई 2025।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कोटा महानगर के दीनदयाल नगर नगर इकाई द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “हुंकार कुश्ती प्रतियोगिता” का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 150 पहलवानों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया।

महानगर मंत्री दीप्ति मेवाड़ा ने बताया कि अभाविप के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें युवाओं की सहभागिता सराहनीय रही है। इसी श्रृंखला में दीनदयाल नगर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता ने युवाओं में जोश और खेल के प्रति जुनून भर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान कुश्ती संघ के संरक्षक आई.के. दत्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद , युवराज सुवालका, हरिश शर्मा, तथा चित्तौड़ प्रांत की सह मंत्री चेतना पांचाल विशेष रूप से मंच पर मौजूद रहीं।

प्रतियोगिता का सफल संचालन एवं निर्णय निम्न निर्णायकों द्वारा किया गया –
सौरभ भारत, मीना सुमन, अनीता चौहान, प्रहलाद गुर्जर, कन्हैयालाल, भानुप्रताप सुमन, शिवशंकर मीणा, रोहित मालव, शुभम सेन, आदित्य पंवार, भुवनेश गुर्जर

साथ ही आयोजन में अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुश पटोना, लक्ष्य आचार्य, महानगर खेल सह-संयोजक कुनाल मीणा, सुमित नागर, यश चौधरी, हर्ष, रजत बटेरिया, कार्तिक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में परंपरागत खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और शारीरिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। अभाविप द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार किए जाते रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!