Written by : प्रमुख संवाद
कोटा 31 जुलाई 2025, कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में सुरक्षा तैय्यारियों को जाँचने के लिये सुरक्षा एजेंसियों की एक सामूहिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
शाम 4 बजे कोटा थर्मल की सर्विस बिल्डिंग में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल संयंत्र पर आतंकी हमले एवं कर्मचारी को बंधक बनाए जाने की काल्पनिक स्थिति पर आधारित थी।

इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ़), राजस्थान पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड (ए टी एस), राजस्थान पुलिस बम निरोधक दस्ता (बी डी एस एस), राजस्थान पुलिस कुन्हाड़ी थाना, राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस विंग, कोटा थर्मल की अग्निशमन सेवा टीम तथा जिला स्तरीय अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित एजेंसियों के बीच तत्परता, समन्वय एवं प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करना था। अभ्यास के दौरान सभी एजेंसियों के बीच समन्वय और तालमेल अत्यंत सराहनीय रहा, जिससे आपातकालीन स्थिति में प्रभावी कार्यवाही की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुई।
यह मॉक ड्रिल सभी एजेंसियों की सुरक्षा क्षमताओं को परखने एवं बेहतर सहयोग सुनिश्चित करने की दिशा में एक सफल कदम रहा।
