Written by : लेखराज शर्मा
बारां, 22 अगस्त : शाहाबाद कस्बे के किले में स्थित पीर हक्कानी बाबा की दरगाह पर आज एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, शहजाद अली ने बताया की भादो माह के दूसरे गुरुवार को पीर हक्कानी बाबा का मेले का आयोजन किया जाता है जो की लंबे समय से लगता आया है यहां पर शिवपुरी सहित अन्य स्थानों से भक्त पहुंचते है और बाबा साहब के दर्शन करते है और चादर पेश की जाती है वही किले में घूमने का लुप्त उठाते है, इस मौके पर एजाज अली, इरशाद अली, नौशाद अली, आदि द्वारा सेवा की जाती है आज बारिश के बीच भी बहुत भक्तों ने बाबा की दरगाह पर पहुंच सजदा किया
