Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 22 अगस्त।
कोटा बून्दी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की केबिनेट कमेटी से मंजूरी के बाद कोटा पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय पहुंचकर अभिनंदन किया। उन्होंने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी के लिए स्पीकर बिरला का आभार जताया।
इस दौरान नागर ने कहा कि इस मंजूरी का कोटा की जनता को बरसों से इंतजार था। यह घोषणा संपूर्ण हाडोती में विकास की संभावनाओं के द्वारा खोलेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और स्पीकर बिरला ने कोटा में एयरपोर्ट बनाने का संकल्प व्यक्त किया था। स्पीकर की दृढ़ इच्छा शक्ति से इस संकल्प की सिद्धि हो सकी है।
मंत्री नागर ने कहा कि कोचिंग नगरी कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण एक बार फिर से प्रगति की राह दिखाएगा। एयरपोर्ट से पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी अवसरों में वृद्धि होगी
