परंपरागत ध्वजा चढ़ाकर किया खड़े गणेश जी मेले का शुभारंभ, दर्शनार्थियों की लगी कतारें

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 26 अगस्त ।
भगवान खड़े गणेश जी मन्दिर पर परंपरागत पंच ध्वजा चढ़ाने के साथ ही दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर गोदावरी धाम के संचालक बाबा शैलेन्द्र भार्गव, पूर्व सरपंच रामलाल गुंजल मेला संयोजक ओम गुंजल, अध्यक्ष अजय गुप्ता, सतेंद्र प्रधान, एडवोकेट हेमंत शर्मा, नरेन्द्र मीणा, जंगदीश यादव, दीनदयाल शर्मा, नवीन दिवाकर, राघव शर्मा, कमल मेघवाल समेत विभिन्न लोग ध्वजा लेकर चल रहे थे।

इस दौरान धरणीधर चौराहे से परंपरागत रुप से बैंड के साथ पांच ध्वजा लेकर जुलूस रवाना हुआ। जो भगवान गणपति के जयकारों के साथ खड़े गणेश जी मन्दिर पर पहुंचा। यहां धर्म ध्वजा मन्दिर पर चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया गया। इसके बाद भव्य आतिशबाजी से आसमान रोशन हो उठा।

इसके साथ ही मेले की रौनक भी परवान चढ़ गई। मेले में फूड जोन, खिलौना बाजार, झूला बाजार के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। यहां चाट पकौड़े के साथ खरीदी करने के लिए स्टॉल सजी हैं। साथ ही, मनोरंजन के लिए झूले भी मौजूद हैं।

मंदिर में विद्युत रोशनी और फूलों से विशेष सजावट की गई है। मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। गणेश चतुर्थी पर भगवान खड़े गणेश जी का अर्द्धरात्रि से विशेष श्रृंगार प्रारंभ हुआ। रात्रि से ही दर्शनार्थियों की कतारें लगना प्रारम्भ हो गई।

मेला आयोजन समिति के संयोजक ओम गुंजल ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर मेला परिसर में सांय 8 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल होंगे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रातः 5:15 पर महाआरती होगी। इसके बाद श्रद्धालु दिनभर भगवान खड़े गणेश जी के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। जगह- जगह प्याऊ लगाए गए हैं तथा विशेष परिस्थितियों के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!