Written by : लेखराज शर्मा
बारां, 28 अगस्त। पूरे प्रदेश में निजीकरण के हब स्पोक मॉडल के खिलाफ जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंप गए अब लैब टेक्नीशियन पूरे प्रदेश में तीन दिन 28 से 30 अगस्त 2025 तक काली पट्टी बांधकर निजीकरण के खिलाफ एवं पदनाम, ग्रेड पे जैसी मांगों पर विभाग के नकारात्मक रुख के चलते काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे प्रदेश जिला अध्यक्ष देवेंद्र गोठवाल….एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य . राजकुमार ओड . ने बताया कि विभाग ने पूरे राजस्थान में निजीकरण पर जितनी तत्परता से काम किया है उतनी ही कार्मिकों की मांगों पर ढिलाई बरत रहा है
5 महीने से FD, DOP,RPSC, RSSB, LAW से सभी जगह से सक्षम स्तर से अनुमोदित पत्रावली को दबा करके बैठा है उसका कैबिनेट अनुदान के बाद गजट नोटिफिकेशन नहीं होने दे रहा जिससे कार्मिकों में आक्रोश है, काली पट्टी के बाद जल्द कार्य बंद करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की कार्यशैली रहेगी
निजीकरण से संविदा प्लेसमेंट कर्मियों का नियमितीकरण भी नहीं होगा
बीएससी लैब टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा लैब टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स को भविष्य में जांचो का निजीकरण होने से सरकारी अस्पताल में रोज़गार के अवसर समाप्त होने का ख़तरा होगा
निजीकरण के विरोध में लैब में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन कैडर, लैब सहायक कैडर, संविदा प्लेसमेंट कर्मचारी संघ भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
