राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का कार्यकाल पूर्ण, कोटा विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

Written by : प्रमुख संवाद



कोटा, 29 अगस्त 2025।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के कुलगुरु प्रो. एसके सिंह का सफल तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हुआ। राजभवन राजस्थान के आदेशानुसार कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत को आरटीयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में प्रो. सिंह को शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने अपने कार्यकाल में पारदर्शी प्रशासन, शैक्षिक उत्कृष्टता, नवाचार, अनुसंधान, परीक्षा सुधार और हितधारकों के सशक्तिकरण के माध्यम से विश्वविद्यालय को नई दिशा दी।

प्रो. सिंह ने कहा कि “सभी के सहयोग से आरटीयू ने राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में नई पहचान बनाई है। मुझे विश्वास है कि यह विश्वविद्यालय आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशेष भूमिका निभाएगा।”

नवनियुक्त प्रभारी कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने कार्यभार ग्रहण कर कहा कि “आरटीयू तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देकर उत्कृष्टता केंद्र के रूप में निरंतर प्रगति करता रहेगा।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!