Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 01 सितम्बर ।
भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त शहर जिला महामंत्री रितेश चित्तौड़ा का भव्य सम्मान समारोह वैश्य चित्तौड़ा समाज पंचायत कोटा एवं वैश्य चित्तौड़ा समाज कल्याण समिति कोटा द्वारा चित्तौड़ा भवन, श्रीनाथपुरम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम चित्तौड़ा ने की। उन्होंने कहा कि रितेश चित्तौड़ा की नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे चित्तौड़ा समाज की प्रतिष्ठा को दर्शाती है। यह उपलब्धि समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर अनिल, नरेश, सीए सुमित, नरेंद्र, प्रेमशंकर, डॉ. एस.पी. चित्तौड़ा, जयेश, मनीष सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। सभी ने रितेश चित्तौड़ा का साफा, पुष्पमालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने रितेश चित्तौड़ा के संगठन के प्रति समर्पण, समाज सेवा के कार्यों और युवाओं में सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें कुशल संगठनकर्ता और सच्चा समाजसेवी बताया।
कार्यक्रम का संचालन सीए सुमित चित्तौड़ा ने किया। संपूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और समाज में हर्ष तथा गर्व का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
