विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस घोषित करने की माँग- भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 1 सितम्बर 2025।
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), जिला कोटा ने आज जिला अध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कोटा के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस ज्ञापन में माँग की गई है कि 17 सितम्बर (विश्वकर्मा जयंती) को “राष्ट्रीय श्रम दिवस” के रूप में घोषित किया जाए।

जिला मंत्री रवि गौतम ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती भारतीय श्रमिक समाज के लिए आस्था, परिश्रम और सृजनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विशेष दिवस घोषित किए जाते हैं, उसी प्रकार श्रमिक वर्ग को उचित सम्मान दिलाने हेतु विश्वकर्मा जयंती को “राष्ट्रीय श्रम दिवस” घोषित करना आवश्यक है।

भारतीय मजदूर संघ का मानना है कि देश के विकास में श्रमिकों का योगदान सर्वोपरि है। श्रमिकों की मेहनत और त्याग को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए यह पहल ऐतिहासिक महत्व रखेगी।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर जिला पदाधिकारी अवधेश मिश्रा, ब्रिजेशकांत शर्मा, भरतराम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर से इस माँग का समर्थन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!