Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 2 सितंबर। भारतीय बिल्डिंग्स कांग्रेस (IBC) कोटा चैप्टर का 34वाँ स्थापना दिवस पीडब्ल्यूडी परिसर, कोटा में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ।

चेयरमैन हेमंत कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। पूर्व अध्यक्ष एस. के. बैरवा ने संगठन का परिचय प्रस्तुत किया तथा पूर्व अध्यक्ष पी. के. जैन ने चैप्टर की यात्रा पर प्रकाश डाला। मंच संचालन मानद सचिव मनीष जैन ने किया। पूर्व अध्यक्षों व सचिवों का सम्मान भी किया गया।मुख्य अतिथि ए. डी. अंसारी, अतिरिक्त महाप्रबंधक एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता, राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन, डब्ल्यूआरडी, कोटा ने ग्रीन बिल्डिंग मटेरियल्स के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निशू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी, जोन कोटा ने की और विभागीय प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता डॉ. प्रवीन कुमार अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक (सिविल), आरटीयू कोटा ने निर्माण सामग्रियों के चयन द्वारा भवनों में थर्मल कम्फर्ट बढ़ाने विषय पर व्याख्यान दिया। मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मानद सचिव श्री मनीष जैन ने आभार व्यक्त किया। समारोह में सुनील गर्ग (उपाध्यक्ष),अशोक सनाढ्य (कोषाध्यक्ष), डी. के. विश्वकर्मा, धिरेन्द्र माथुर, अमित जैन, पीयूष कुमार गोयल, संजय दुबे,विजय कुमार जैन, एल. नागपाल, ओ. पी. मालवीय, ओम जैन, आर. पी. शर्मा (पूर्व सचिव),डी. पी. अग्रवाल, जे. पी. गुप्ता, एम. एल. कुलवर सहित चैप्टर के सभी पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
