ऊर्जा मंत्री श्रीनागर ने लगाईं तेजाजी के थानकों पर ढोक
कोटा/ सांगोद/ दीगोद, 2 सितम्बर।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंl। उन्होंने तेजाजी के थानकों पर जाकर ढोक लगाई और आशीर्वाद लिया। मंत्री नागर मालीहेड़ा, पड़ासलिया, सुल्तानपुर, इटावा में आयोजित तेजाजी मेला में भी हिस्सा लिया।
यहां विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि तेजाजी के थानक श्रद्धा और विश्वास के केंद्र हैं। यह विश्वास ही पार लगाता है। इन पर लोगों की श्रद्धा है। ऐसे में, यहां आने वाले यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए हम पूरे प्रयास करेंगे। लोगों की श्रद्धा के साथ सुविधा में भी बढ़ोतरी होगी। तेजाजी महाराज की कृपा हम सब पर है। इसीलिए हम सब की अपेक्षा और आकांक्षाओं के अनुरूप विकास के कार्य करने में सक्षम हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। फसलों को नुकसान हुआ है जिसके लिए मुआवजा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। तेजाजी महाराज की कृपा से आगामी फसल से हमारे घर धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे, ऐसा हमारा विश्वास है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, उप प्रधान ओम अडूसा, राकेश मोनू सनाढ्य, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, धनराज मीणा, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, मुरारी मेहता, प्रेम गोचर, कालू लाल मीणा, विष्णु मालव, प्रहलाद मीणा, योगेंद्र नागर, बृजबाला मीणा, हेमराज मीणा, मुकेश कुदालिया समेत कईं लोग मौजूद रहे।
