चंबल फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्त संग्रहित

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 9 सितंबर।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए चंबल फाउंडेशन के तत्वावधान में गुजराती समाज भवन, कोटा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में कुल 221 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया

चंबल फाउंडेशन के प्रवक्ता एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। इस दौरान 6 दंपतियों ने संयुक्त रूप से रक्तदान किया, वहीं 8 युवाओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा की दिशा में कदम बढ़ाया।

शिविर के मुख्य अतिथि कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने चंबल फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था निरंतर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है और समय-समय पर बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों की सहायता करती रहती है।

इस अवसर पर कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पूर्व विधायक पूनम गोयल, लायंस क्लब शक्ति से मीना अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह, आशीष मीणा, बार काउंसिल के पूर्व सचिव हरीश शर्मा और साथ में ममता त्रिपाठी, पूर्व पार्षद इंद्रकुमार जैन, सुनील पोकरा सहित अनेक पार्षद, पूर्व पार्षद एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चंबल फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश शर्मा नीटू का इस अवसर पर सम्मान एवं अभिनंदन भी किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!