Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 24 सितम्बर।
कोटा शहर महिलाओं और युवतियों के लिए एक अनोखे शॉपिंग व उत्सव माहौल का गवाह बनने जा रहा है। नक्षत्र ग्रुप द्वारा झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आगामी 26 और 27 सितम्बर को दो दिवसीय “नक्षत्र महिला सशक्तिकरण एक्ज़ीबिशन” का आयोजन किया जा रहा है।
नक्षत्र ग्रुप की सदस्य नीलम विजय ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन अब शहरवासियों की प्रतीक्षा का विषय बन चुका है। हर वर्ष हज़ारों परिवार इस मेले में शिरकत कर महिला उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करते हैं। इस बार भी प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी, जिसमें पूरी तरह निःशुल्क प्रवेश होगा।
प्रमुख आकर्षण
- देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले महिला उद्यमियों के 141 से अधिक स्टॉल
- फैशनेबल परिधान, ज्वेलरी, वेडिंग कलेक्शन, डेकोरेटिव आइटम्स
- हैंडमेड प्रोडक्ट्स, परफ़्यूम, साबुन, अचार-पापड़, खाद्य सामग्री
- दीपावली व शादी सीज़न के लिए विशेष कलेक्शन
- शॉपिंग कॉर्निवल में प्रतियोगिताएँ : फोटो सेशन, लकी ड्रा, ग्रुप व किट्टी कॉन्टेस्ट, थीम ड्रेस प्रतियोगिता
- फूड कॉर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद
महिला उद्यमिता को बढ़ावा
नक्षत्र ग्रुप की सदस्य गार्गी चौहान और ऋचा विजय ने बताया कि भारतीय महिलाएँ घरों में रहते हुए भी निरंतर सृजनात्मक कार्य करती हैं। नक्षत्र एक्ज़ीबिशन उन्हें मंच देकर उनकी आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देता है। साथ ही, इस आयोजन से जुड़ी महिलाएँ अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के अवसर भी प्राप्त करेंगी।
स्मिता पाटनी और शिप्रा मित्तल ने बताया कि आयोजन में समाजसेवी महिलाओं और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, कीर्ति खंडेलवाल और प्रीति जैन ने कहा कि कोटा में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर 141 स्टॉल्स के साथ यह अनूठा आयोजन होगा।
समाजहित में योगदान
आयोजन समिति ने बताया कि एक्ज़ीबिशन से होने वाली आय से सालभर ज़रूरतमंदों की मदद की जाएगी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी “सुकन्या समृद्धि योजना” में 31 कन्याओं के खाते में सहयोग राशि जमा करवाई जाएगी।
सहयोगी संस्थाएँ
मोयरा सरिया, कुंद कुंद टाउनशिप, सिल्वर एंड साइन ज्वेलर्स, चौहान एलपीजी, रिफ्लेक्शन ब्यूटी पार्लर और नंदनी क्रिएशन जैसे संस्थान इस आयोजन में सहयोगी बन रहे हैं।
सोशल मीडिया और प्रचार
इस बार आयोजन का प्रचार-प्रसार मुंबई के कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाविका प्रीत रामानी ने बताया कि लाखों परिवारों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
आयोजन समिति
नीलम विजय, गार्गी चौहान, ऋचा विजय, स्मिता पाटनी, कीर्ति खंडेलवाल, शिप्रा मित्तल और प्रीति जैन आयोजन समिति की सक्रिय सदस्य हैं।
