विक्रम राठौड़ बने राजस्थान राज्य ओबीसी (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग के जनसंपर्क अधिकारी

Written by : प्रमुख संवाद


जयपुर, 24 सितंबर।
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग में जनसंपर्क, लोक प्रशासन और राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ विक्रम राठौड़ को आयोग का जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन लाल भाटी द्वारा जारी किए गए।

न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने बताया कि जनसंपर्क और मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में विक्रम राठौड़ का लंबा अनुभव और उपलब्धियां आयोग के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी। उनकी नियुक्ति से आयोग के कार्यों को आमजन और हितधारकों तक और प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सकेगा।

विक्रम राठौड़ ने अपनी नियुक्ति पर आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश मदन लाल भाटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आयोग की जनसंपर्क रणनीति, मीडिया समन्वय, नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही आयोग को जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर परामर्श भी प्रदान करेंगे।

ज्ञातव्य है कि राठौड़ कई वर्षों से जनसंपर्क, साहित्य और लोक प्रशासन क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे उच्च शिक्षा विशेषज्ञ, लेखक, साहित्यकार तथा स्वतंत्र उच्च शिक्षा समीक्षक और सलाहकार भी हैं।

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से जुड़े पहलुओं का गहन अध्ययन करने के लिए पाँच सदस्यीय राज्य स्तरीय आयोग का गठन किया है। इस आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन लाल भाटी कर रहे हैं। आयोग ने अपने कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!