Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 सितम्बर 2025।
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार को श्रीजी हॉस्पिटल, सी-163ए, रोड न.5, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया, कोटा में रोगी शिक्षा और जन-जागरूकता पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हृदय रोगों की रोकथाम, शुरुआती लक्षणों की पहचान और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के महत्व को आमजन तक पहुँचाना है।

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश चन्द जिंदल ने बताया कि इस वर्ष विश्व हृदय दिवस की थीम “Don’t Miss a Beat” है। इसके तहत नियमित जांच, समय पर इलाज और जीवनशैली में सुधार को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “हृदय रोग विश्वभर में मृत्यु का प्रमुख कारण है, लेकिन अधिकांश मामले समय पर पहचान और रोकथाम से बचाए जा सकते हैं।”
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
- निःशुल्क हृदय जाँच शिविर – ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हाइपोथायरायड व डिस्लिपिडेमिया की जाँच एवं परामर्श (डॉ. निशांत सक्सैना)।
- विशेषज्ञ व्याख्यान – हृदय रोगों की रोकथाम और उपचार पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश चन्द जिंदल, डॉ. साकेत गोयल, डॉ. निशांत सक्सैना, डॉ. रचित सक्सैना, डॉ. पवन सिंघल, डॉ. समीर सर्राफ एवं डॉ. विनीत चावला द्वारा उद्बोधन।
- डायबिटीज व हाइपोथायरायड परामर्श – डॉ. पार्थ जेठवानी (डायबिटीज व एंडोक्राइनोलॉजिस्ट)।
- सीपीआर प्रशिक्षण सत्र – आमजन को आपात स्थिति में हृदय रोगियों की मदद के लिए (डॉ. पवन सिंघल)।
- हृदय बाईपास मरीजों के पुनर्वास पर विशेष सत्र – (डॉ. विनीत चावला)।
- डायट परामर्श – डॉ. अभिलाषा मंगल और ममता सिंघल द्वारा व्यक्तिगत डायट चार्ट।
- जन-जागरूकता गतिविधियाँ – खेल प्रतियोगिताएँ व इंटरैक्टिव सत्र, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे (डॉ. रचित सक्सैना)।
डॉ. समीर सर्राफ ने आमजन से आग्रह किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बनकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ।
