कृषि क्षेत्र से कोटा का पहला आईपीओ : रूक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड ने 23.52 करोड़ रुपये का SME IPO लॉन्च किया

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 26 सितम्बर।
कोटा की अग्रणी एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री रूक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड ने बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 23.52 करोड़ रुपये का SME IPO लॉन्च किया है। यह आईपीओ 26 सितम्बर को ओपन हो चुका है और 30 सितम्बर 2025 तक निवेशक इसमें भाग ले सकते हैं। खास बात यह है कि यह कोटा शहर से कृषि क्षेत्र का पहला आईपीओ है, जो खाद्यान्न और एग्रो-ट्रेडिंग व्यवसाय में ऐतिहासिक पहचान दर्ज कराने वाला कदम माना जा रहा है।

आईपीओ संबंधी जानकारी देते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल गर्ग और डायरेक्टर अंजू गर्ग ने बताया कि यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, जिसमें किसी प्रकार का ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है। कंपनी ने प्राइस बैंड 93 से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कुल 23.76 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। यह शेयर 6 अक्टूबर 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की दिशा

  • वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 245 करोड़ रुपये की आय पर 5.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय बढ़कर 327 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 7.57 करोड़ रुपये हो गया।
  • जुटाई गई पूंजी का उपयोग मुख्य रूप से कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

कंपनी की पृष्ठभूमि और कार्यक्षेत्र

रूक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी। कंपनी कृषि उपज एग्रीग्रेटर के रूप में कार्यरत है और गेहूं, सरसों, धनिया, मक्का, अलसी व सोयाबीन जैसे प्रमुख उत्पादों का बड़े पैमाने पर क्रय-विक्रय करती है।

  • कंपनी का प्रोसेसिंग प्लांट कोटा के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया (2290 वर्गमीटर क्षेत्र) में स्थित है, जिसकी क्षमता 3500 मीट्रिक टन है।
  • यह प्लांट लंदन, यूके से आयातित अत्याधुनिक स्वचालित छंटाई मशीनों से सुसज्जित है।
  • कंपनी तीन स्वामित्व वाले वेयरहाउस संचालित करती है, जिनकी कुल स्टोरेज क्षमता लगभग 20,000 मीट्रिक टन है।
  • प्रोसेस्ड गेहूं को कंपनी शरबती, हैप्पी-फैमिली और ताजमहल ब्रांड नाम से 123 वितरकों के माध्यम से बाजार में उपलब्ध कराती है।

समूह कंपनियां

रूक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड, आर.डी.जी. ग्रुप का हिस्सा है। समूह की अन्य प्रमुख कंपनियों में—

  • आरडीजी सॉल्वेंट लिमिटेड (सरसों कच्ची घानी व सोयाबीन ऑयल एक्सट्रेक्शन एवं रिफाइनरी यूनिट, ताथेड़)
  • इंडियन वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (कृषि भंडारण वेयरहाउस)
  • कोस्को हाइब्रिड एंड रिसर्च प्रा. लि. (बीज अनुसंधान एवं उत्पादन)
    शामिल हैं।

कोटा के लिए ऐतिहासिक अवसर

कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि, “यह आईपीओ न केवल कंपनी के लिए बल्कि कोटा और हाड़ौती क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। यह किसानों, व्यापारियों और निवेशकों सभी के लिए नए अवसर लेकर आएगा और कोटा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!