नसिया जी दादाबाड़ी कोटा के चुनाव संपन्न, जम्बू जैन तीसरी बार पुनः बने अध्यक्ष

Written by : प्रमुख संवाद

दिनाक 26 सितम्बर | पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादाबाड़ी कोटा के चुनाव परम पूज्य गुरुदेव निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज के सानिध्य में अशोक नगर में संपन्न हुए सैकड़ो सदस्यों व श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।


चुनाव अधिकारी हुकमचंद जैन एडवोकेट ने बताया की जम्बू जैन सर्राफ को तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध सर्वसम्मति से विजय घोषित किया गया और महेंद्र कासलीवाल को महामंत्री एवं मनीष मोहिवाल को कोषाध्यक्ष पद के लिये निर्णायक वोटो के माध्यम से विजय घोषित किया गया।
हुकमचंद जैन काका निर्देशक ने बताया की चुनाव अधिकारी हुकमचंद जैन एडवोकेट ने संपूर्ण विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए पूर्व कार्यकारिणी को भंग करके चुनाव करवाये ,विजय प्रत्याशियों को जरूरी कागज पर दस्तक करवाकर सब सदस्यों को चुनाव के रिजल्ट के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात सभी प्रत्याशियों ने महाराज श्री को श्रीफल भेटकर आशीर्वाद लिया वह सभी मौजूद श्रद्धालुओं और सदस्यों महाराज श्री में पूर्ण आस्था और पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादाबाड़ी कोटा को तेजी से आगे ले जाने के लिए निवेदन किया।
अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने बताया की बाकी बचे संपूर्ण पदों को आपसी चर्चा द्वारा बात करके महाराज श्री के सानिध्य में घोषित कर आशीर्वाद लिया जाएगा और संपूर्ण समाज के सभी लोगों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा क्षेत्र को हाडोती में अग्रणी श्रेणी में करने के लिए सब मिलकर का प्रयास करेंगे।
महामंत्री महेन्द्र कासलीवाल ने बताया कि पूज्य गुरुदेव सुधा सागर जी द्वारा बताएं गए सभी निर्देशों को संपूर्ण कार्यकारिणी अक्षरतय पालन करेगी विधान को सर्वोपरि रखा जाएगा उसमें किसी भी तरह की कोई कोताही ही नहीं बरती जाएगी
कोषाध्यक्ष मनीष मोहिवाल ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख श्रेष्ठी प्रकाश बज, पारस सोगानी, अर्चना दूगेरिया, अशोक खादी अनुराग, संजय दूगेरिया, मधु शाह, आशा श्रीमाल, कामिनी, अजय कन्जोलिया आलोक, सुमित आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!