Written by : लेखराज शर्मा
बारां, 11 अक्टूबर। अंता विधानसभा उप चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधियों में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा नींव’ लड़कियां भागे सबसे आगे स्लॉगन के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम अंता में किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 1100 बालिकाओं की पांच किमी दौड़ प्रातः 7 बजे से आरंभ होगी। इस दौरान बालिकाएं अंता में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी देंगी।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहेंगे। जिले के अंता ब्लॉक में राज्य की सबसे बडी दौड़ होगी, जिसमें सर्वाधिक संख्या में बालिकाएं भाग ले रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 9 से 12 वर्ष की बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को मज़बूत करना है। कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रशिक्षित कोच, जिला प्रशासन, वैश्विक धावक, और सहयोगी संस्थाएं सक्रिय रूप से सहयोग दे रही हैं।
