अंता विधानसभा उपचुनाव- 2025 : पर्यवेक्षक ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण,मांगरोल में मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ

Written by : लेखराज शर्मा


बारां, 25 अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

पुलिस पर्यवेक्षक ने अंता-पलायथा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर संयुक्त टीम द्वारा की जा रही जांच एवं रिकॉर्ड संधारण की जानकारी ली। उन्होंने चेकिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद बॉयज कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गगनदीप गंभीर ने सोरसन, अंता, सीसवाली और मूण्डली क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन की स्थिति देखी और पुलिस अधिकारियों को नियमित गश्त बढ़ाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि उपचुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

उन्होंने मांगरोल क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र — बोहत, भटवाड़ा, जलोदा तेजाजी, माल बम्बोरी और रकसपुरिया — का भी निरीक्षण किया और मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भय का माहौल न बनने देने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसी क्रम में बारां सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बामला एवं कोटड़ी तुलसां का निरीक्षण कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

निरीक्षण के दौरान एडीएम भंवर लाल जनागल, पुलिस अधिकारी एवं लाईजनिंग अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाए।


इसी क्रम में उपचुनाव के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने मांगरोल स्थित मतदान केंद्र परिसर में सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं फोटो लेकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया और मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

सुभाश्री नंदा ने कहा कि बारां जिले के मतदाता सदैव उत्साहपूर्वक मतदान करते आए हैं। इस उपचुनाव में भी प्रत्येक मतदाता आगे आए और सर्वाधिक मतदान का नया रिकॉर्ड बनाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। अंता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं मतदान केंद्रों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जिन पर प्रेरणादायक स्लोगन एवं शुभंकर ‘मतू’ के कटआउट लगाए गए हैं ताकि मतदाता प्रेरित हों और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े।

कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी सौरभ भाम्बू, लाइजनिंग ऑफिसर एवं सहायक निदेशक जूही अग्रवाल, ईओ नगर पालिका भावेश रजक, तहसीलदार बृजेश कुमार शिहरा, एईएन अक्षय गालव, स्वीप सह प्रभारी अमित भार्गव सहित अन्य अधिकारी, स्वीप दल सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर मतदान जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!