Written by : प्रमुख संवाद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि, आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की थीम पर होगा विमर्श
कोटा, 25 अक्टूबर।
रोटरी क्लब राउंड टाउन, होप सोसायटी और अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़े का समापन समारोह रविवार को प्रातः 10 बजे होटल लोटस अनंता, इंडस्ट्रियल एरिया, कोटा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर “सेवाओं तक पहुँच – आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार भी होगा, जिसमें देशभर के विख्यात मनोचिकित्सक संबोधित करेंगे।
होप सोसायटी अध्यक्ष डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।
सेमिनार में मेन्टल हेल्थ वेल्बीइंग, आत्महत्या के कारण एवं निवारण और आपदाओं में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच जैसे गंभीर विषयों पर विशेषज्ञ वक्ता विचार साझा करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख वक्ताओं में —
डॉ. इंद्रा शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, इंडियन साइकाइट्री सोसाइटी),
डॉ. कल्पना श्रीवास्तव (पूर्व विभागाध्यक्ष, मनोचिकित्सा विभाग, बीएचयू बनारस व प्रेसीडेंट, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रियल साइकाइट्रिस्ट्स ऑफ इंडिया),
डॉ. वनिता मित्तल (मैक्स हॉस्पिटल),
डॉ. अनुज मित्तल (डीडीयू हॉस्पिटल, दिल्ली),
डॉ. एम.एल. अग्रवाल (वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ, प्रेसीडेंट – होप सोसायटी),
डॉ. गीता बंसल (वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, कोटा) और
डॉ. ऐश्वर्या मित्तल (गाजियाबाद) शामिल होंगे।
रोटरी क्लब जिला 3056 की प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने बताया कि सेमिनार की चेयरपर्सन डॉ. अरुणा अग्रवाल (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा सेक्रेटरी रामगोपाल अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी) होंगे।
रोटरी क्लब राउंड टाउन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, प्रशोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सर्वाधिक उपस्थिति वाले क्लब को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. अविनाश बंसल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) हर वर्ष 4 से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह तथा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष की थीम “सेवाओं तक पहुँच – आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” रखी गई है, जिसके अंतर्गत आपदा के समय मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने का संदेश दिया गया है।
डॉ. अरुणा अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष विश्व स्तर पर एक समान थीम पर मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन किया जाता है। कोटा में अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर, होप सोसाइटी और रोटरी क्लब के सहयोग से 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका समापन 26 अक्टूबर को होगा।
रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि 9 सितम्बर को अग्रवाल न्यूरो साइकेट्री सेंटर में एनजीओ मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें होप सोसाइटी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, भारत स्काउट व गाइड्स आदि संस्थाओं ने मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन में सहयोग का संकल्प लिया।
पखवाड़े के दौरान एलन कोचिंग, मोशन इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, भारत स्काउट व गाइड्स, राजकीय बालिका विद्यालय दादाबाड़ी, गायत्री आश्रम बोरखेड़ा, आकाशवाणी कोटा सहित कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम हुए।
डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि कोटा में मानसिक स्वास्थ्य दिवस 1988 से मनाया जा रहा है, जबकि विश्व स्तर पर यह 1991 में आरंभ हुआ था। उनके प्रयासों से 2008 से मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन लिटरेचर का हिंदी अनुवाद शुरू हुआ, जिसे वैश्विक स्तर पर निशुल्क वितरित किया गया। आज मानसिक स्वास्थ्य की वेबसाइट हिंदी में भी उपलब्ध है — जो भारत की भाषाई समावेशिता का उदाहरण है।
डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि आपदाओं में हर पाँच में से एक व्यक्ति किसी न किसी मानसिक विकार — अवसाद, चिंता या PTSD — से प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य जितना महत्वपूर्ण है, मानसिक स्वास्थ्य को भी समान प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आपदा प्रबंधन में सायकॉलोजिकल फर्स्ट एड, सामुदायिक समर्थन और मानवाधिकार आधारित मानसिक स्वास्थ्य नेटवर्क की भूमिका निर्णायक होती है।
समारोह में असिस्टेंट गवर्नर डॉ. रोशनी मिश्रा, सेक्रेटरी होस्ट क्लब डी.सी. जैन, मीडिया समन्वयक सुरेंद्र गौड़ और शैलेंद्र अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
