Written by : प्रमुख संवाद
कोटा 27 अक्टूबर 2025, थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक) कोटा राज० के त्रिवार्षिक चुनाव की तिथि 29 अक्टूबर एवं नामांकन तथा नाम वापसी की तिथि 27 अक्टूबर रखी गई थी जिसके अंतर्गत नामांकन एवं नाम वापसी प्रक्रिया पूरी की गई।

चुनाव अधिकारी रमेशचन्द मीना, देवकीनन्दन वैष्णव और दाऊलाल अग्रवाल ने बताया कि नामांकन और नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर रखी गई थी तय तिथि के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिये शिवपाल चौधरी, रामेश्वर मीणा, भानुप्रताप सिंह और उत्तम खटीक ने कुल चार नामांकन प्रस्तुत किये वहीं महामंत्री पद के लिये इकबाल हुसैन, लोकेश मीणा और ललित कुमावत तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये नाम वापसी के तय समय तक अध्यक्ष पद से रामेश्वर मीणा, भानुप्रताप सिंह और उत्तम खटीक तथा महामंत्री पद से लोकेश मीणा और ललित कुमावत ने अपने नामांकन वापस ले लिये फ़ाइनल चुनाव परिणाम की विधिवत घोषणा 29 अक्टूबर को 12:30 बजे इंटक के मुख्य कार्यालय पर सभी सदस्यों की उपस्थिति में की जायेगी
