ग्राम कलौनी के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाए गंभीर आरोप, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Written by : प्रमुख संवाद


शाहाबाद (बारां), 28 अक्टूबर।
ग्राम कलौनी के ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले राशन वितरण में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी (एडीएम) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय राशन डीलर रामचरण रजक (मुण्डियर) द्वारा पात्र उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो महीनों से अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें गेंहू और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री नहीं दी गई है। जब ग्रामीणों ने डीलर से राशन देने की मांग की, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें भगा दिया गया।

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि डीलर राशन सामग्री को खुले बाजार में अवैध रूप से बेच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने डीलर पर शराब पीकर उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पात्र उपभोक्ताओं को शीघ्र राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!