जातिवाद के आधार पर चुनाव नहीं जीते जाते पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़

Written by : लेखराज शर्मा

मांगरोल/छबड़ा, 31 अक्टूबर। कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे करण सिंह राठौड़ कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के जन समर्थन में प्रचार प्रसार करने गुरुवार को मांगरोल पहुंचे। पूर्व विधायक के साथ पहुंचे अटरु कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भारतेन्दु सिंह सिसोदिया, श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के पदाधिकारी लाखन सिंह हाडा बारां, देवेन्द्र सिंह भाटी, भंवर सिंह शक्तावत ने अमरपुरा बालाजी प्रांगण में राजपूत समाज के लोगो से मुलाकात की, जहां बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का समाज के लोगो द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इस मुलाकात के अवसर परपूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने कहा कि जातिवाद के आधार पर चुनाव नहीं जीते जाते सबको साथ लेकर चलना पड़ता है, वरना हमारी तो संख्या कुछ भी नहीं है, अगर जातिवाद के आधार पर फैसले होने लगे तो हमारी संख्या कितनी सी संख्या है, हमारे समाज के लोगो को कौन टिकिट देगा, छबड़ा जनरल सीट मुझे कांग्रेस पार्टी से टिकिट देती है, वहां हमारे समाज की कितनी सी संख्या है, फिर भी मुझे सब समाज का बड़ा प्रेम और आशीर्वाद मिलता है और अच्छे मतों से जीतते भी है, ऐसे में किसे वोट करे, ना करे अब सामाज के लोगो को चिंतन करने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी ने जनरल सीट पर जनरल के व्यक्ति को टिकिट दिया है, जिन्होंने पहले भी विकास करवाने में कोई कमी नहीं रखी, आगे भी विकास में कोई कमी रहेगी। होने जा रहे उप चुनाव में प्रमोद जैन भाया को वोट करे। लाखन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। स्थानीय करणी सेना अध्यक्ष पंकज सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह सोलंकी, कुलदीप सिंह तोमर, निक्की बना, भंवर बना, उम्मेद सिंह, पूर्व पार्षद प्रेम सिंह हाडा, जय सिंह बना, भानु बना रेनगढ़, महेंद्र सिंह रेनगढ़, शुभम सिंह रामगढ़, भूपेंद्र सिंह भावगढ़, शंभू सिंह भावगढ़ बलजीत सिंह नन्द गांवड़ी, शिवराज सिंह मांगरोल, चंद्र सिंह नन्द गांवड़ी, रघुवीर सिंह आदि समाज बंधुओं की उपस्थिति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!