Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 31 अक्टूबर 2025
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता का उत्सव
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को कोटा शहर में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘सेवन वंडर्स पार्क’ से हुई, जहां से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दौड़ में शामिल प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के नारे लगाते हुए सेवन वंडर्स से रवाना होकर किशोर सागर झील का परिक्रमा मार्ग तय करते हुए पुनः सेवन वंडर्स पर पहुँचे। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में देशभक्ति और एकता का जोश दिखाई दिया।

राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
उत्साहपूर्ण सहभागिता
‘रन फॉर यूनिटी’ में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, जिला कलक्टर पीयूष समारिया, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना और देशवासियों में एकता, अखंडता व राष्ट्रीय समरसता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
