सीआईएसएफ को मिली मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा 31 अक्टूबर 2025, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) पर औपचारिक रूप से तैनात किया गया है
कोटा थर्मल सुरक्षा प्रभारी कमांडेंट टी हॉकिप ने बताया कि सीआईएसएफ को चरणबद्ध तरीके से सुरक्षा हेतु शामिल किया जाएगा जिसमें प्रारंभिक तैनाती 900 कर्मियों की होगी
29 अक्टूबर 2025 को एनएमआईए के शामिल होने के साथ सीआईएसएफ अब अपने एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (एएसजी)के तहत देश भर के 71 हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।


औपचारिक अधिष्ठापन समारोह नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया और इसमें सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बिनीता ठाकुर, अपर महानिदेशक (ए.पी.एस ) भी उपस्थित थीं समारोह के दौरान कैप्टन बी.वी.जे.के. शर्मा, सीईओ, एनएमआईए ने प्रतीकात्मक रूप से हवाई अड्डे की चाबियाँ सुनीत शर्मा, वरिष्ठ कमांडेंट एवं एनएमआईए के चीफ एयरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर (सीएएसओ) को सौंपीं
सीआईएसएफ पूरे हवाई अड्डे और उससे जुड़ी सुविधाओं के लिए व्यापक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा स्वीकृत 1,840 कर्मियों की संख्या के मुकाबले शुरुआती 900 कर्मियों की तैनाती की गई है जिसे हवाई अड्डे पर यात्री और कार्गो संचालन में वृद्धि के अनुरूप चरणबद्ध रूप से बढ़ाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!