महावीर नगर और तलवंडी क्षेत्र में पार्क, नाला व योग भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

Written by : प्रमुख संवाद


विधायक संदीप शर्मा बोले — सजावटी नहीं, वास्तविक विकास हमारा लक्ष्य

कोटा, 30 अक्टूबर 2025।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा शासन आने के बाद से ही सरकार आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “सजावटी कॉस्मेटिक विकास के बजाय हम ज़मीन पर वास्तविक और स्थायी विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।”

शर्मा गुरुवार को महावीर नगर द्वितीय एवं तलवंडी क्षेत्र में विभिन्न पार्कों के विकास, नाला निर्माण, योगा शेड और योग भवन निर्माण कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में जनता क्लिनिक का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने करी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मार्गदर्शन में कोटा शहर के प्रत्येक पार्क को व्यवस्थित रूप से विकसित करने का संकल्प लिया गया है। शर्मा ने कहा —

“स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, और हमारे पार्क ऑक्सीजन की सबसे बड़ी फैक्ट्रियाँ हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में विकास कार्यों के नाम पर दिखावटी खर्च हुए, जबकि आम जनता की बुनियादी ज़रूरतें अधूरी रह गईं। सौंदर्यीकरण भी आवश्यक है, लेकिन उससे पहले सड़कों, नालों, पार्कों, योग भवनों और सामुदायिक भवनों का निर्माण होना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पार्क समितियों के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और विधायक शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासियों ने पहले पार्कों की दुर्दशा के बारे में विधायक शर्मा को अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने विकास कार्यों के लिए आवश्यक अनुशंसा की थी।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र नागर, पार्षद गोपालराम मंडा, योगेश अहलुवालिया, भानु प्रताप गौड़, गणेश मंदिर समिति अध्यक्ष श्याम मनोहर विजय, रामेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष गोपाल सोनी, विवेकानंद मंदिर समिति अध्यक्ष मनमोहन विजय, कौशल किशोर शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, मुरलीधर नाटानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!