अंता उपचुनाव: दो दिवसीय दौरे पर बारां पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़

Written by : लेखराज शर्मा

बारां/अंता, 1 नवंबर।अंता उपचुनाव को लेकर बारां जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मुखिया मदन राठौड़ शनिवार को अंता के एक रिसोर्ट में पत्रकारों से रूबरू हुए।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छ छवि के किसान एवं दुकानदार कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर चुनाव में उतारा है, जिसे क्षेत्र में अपार जन समर्थन मिल रहा है। वहीं विपक्ष में जो कांग्रेस उम्मीदवार है उन पर अनगिनत मुकदमें दर्ज है। जिनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के चर्चे उन्ही की पार्टी के एक दिवंगत नेता व तत्कालीन मंत्री ने विधानसभा में किए हैं। राठौड़ ने कहा कि आज वरिष्ठ नेता स्वर्गीय भरत सिंह की आत्मा भी कांग्रेस पार्टी से सवाल कर रही होगी कि उन्होंने किसे अपना प्रत्याशी बनाया है।
बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि हमारा संगठन पूर्ण रूपेण एक मुखी एवं एकजुट है, जो राजस्थान में शुद्ध शासन देना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम यह चुनाव विकास और राजनीति के शुद्धिकरण के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए हुए राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पूरे 5 साल होटलों में कैद होकर अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे। ईआरसीपी जैसी भागीरथी योजना का कार्य बंद रखा, सत्ता मोह के लिए गहलोत ने अपने ही उपमुख्यमंत्री को नकारा व निक्कमा तक कह डाला। पेपरलीक के मुद्दे पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने युवाओं के हितों की रक्षार्थ एसआईटी का गठन किया जो रोजाना पेपरचोर माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है और जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर राजस्थान को पुनः शुद्ध शासन देने का काम हम कर रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि भाजपा को किसानों की चिंता है, विभिन्न योजनाओं के साथ- साथ हम एमएसपी बढ़ाकर किसानों को आर्थिक मजबूती देने का काम कर रहे हैं और हाल ही में सरकार ने फसल खराबा सर्वे रिपोर्ट और ऑनलाईन गिरदावरी के निर्देश दिए हैं। राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के संघ पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे उसी पार्टी के मुखिया हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है, जो सर्जिकल स्ट्राइक व सैन्य कार्यवाहियों के सबूत मांगती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संघ पर पूर्व में भी प्रतिबंध लगाया है, लेकिन राष्ट्रीय चरित्र का निर्माता संघ राष्ट्रप्रथम का ध्येय लेकर आज सौ वर्ष का हुआ है।
क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने कमल खिलाने का मानस बनाया है और भाजपा प्रत्याशी को सम्पूर्ण क्षेत्र में आशीर्वाद भी मिल रहा है। अकावद सिंचाई परियोजना के सवाल पर सांसद दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस ने केवल पत्थर लगाए हैं और सरकार के रहते रोड़े अटकाने के अलावा कोई काम नही किया है। जबकि पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अकावद का कार्य किया है और द्वितीय फेज़ का कार्य भी भाजपा के शासन में ही पूर्ण होगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ व सांसद दुष्यंत सिंह के साथ जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार, भाजपा प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक, भाजपा नेता छगन माहुर, जगदीश मीणा, गोविन्द सिंह चौहान, रोहित नंदवाना, जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सहप्रवक्ता योगेश राजौरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!