Written by : लेखराज शर्मा
बारां, 1 नवंबर।
अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को “रोहित गोदारा गैंगस्टर” के नाम से धमकी भरा पत्र भेजे जाने के सनसनीखेज़ मामले का पुलिस ने मात्र चार घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी ने प्रत्याशी को जान से मारने और चुनाव से हटने के लिए रिश्वत का लालच देने जैसी संगठित साजिश रची थी।
मामला क्या है – गैंगस्टर के नाम पर डर फैलाने की कोशिश
पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि 30 अक्टूबर को अंता विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को एक पंजीकृत डाक लिफाफे में धमकी भरा पत्र मिला।
पत्र में “रोहित गोदारा गैंगस्टर” के नाम से लिखा गया था कि यदि नरेश मीणा चुनाव से नाम वापस नहीं लेते तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। साथ ही, पत्र में 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की रिश्वत की पेशकश करते हुए धमकी दी गई थी कि यदि वे चुनाव से नहीं हटे तो अंजाम गंभीर होंगे।
पुलिस की फुर्ती – चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार
प्रत्याशी की शिकायत पर थाना अंता में प्रकरण संख्या 363/2025 दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, महिला थाना प्रभारी दिव्यनय सिंह और साइबर सेल प्रभारी जनवीर चंद्र शर्मा की संयुक्त टीम गठित की गई।
तकनीकी जांच और पोस्टल रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने आरोपी नरेंद्र यादव निवासी कोटा को मात्र चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने गैंगस्टर “रोहित गोदारा ” के नाम से फर्जी धमकी पत्र खुद भेजा था, ताकि प्रत्याशी नरेश मीणा को बदनाम किया जा सके और चुनावी माहौल में भ्रम पैदा हो।
आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड और आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार आरोपी नरेंद्र यादव का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है और वह कई विवादित मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी अभिषेक अंदासु ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसी साजिश रचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
मुख्य तथ्य एक नज़र में:
- “रोहित गोदारा गैंगस्टर ” के नाम से भेजा गया धमकी भरा पत्र
- निर्दलीय प्रत्याशी को दी गई जान से मारने की धमकी
- रिश्वत के लालच से चुनाव से हटाने की साजिश
- बारां पुलिस की फुर्ती से चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी ने खुद को साजिशकर्ता बताकर किया खुलासा
- पुलिस की साइबर टीम और स्थानीय जांच यूनिट की बड़ी सफलता
