ब्रजेश सोनी हत्या कांड: फिर न्याय की मांग तेज, स्वर्णकार समाज करेगा उपचुनाव का बहिष्कार

Written by : लेखराज शर्मा

बारां, 2 नवम्बर। सीसवाली में वर्ष 2019 में हुए चर्चित स्वर्गीय ब्रजेश सोनी हत्या एवं लूट प्रकरण को लेकर एक बार फिर न्याय की मांग तेज हो गई है। रविवार को स्वर्णकार समाज की एक अहम बैठक राधा बल्लभ जी स्वर्णकार मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

2019 में हुई थी दिल दहला देने वाली घटना

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई 2019 की रात को सीसवाली की सब्जी मंडी के पास स्थित ब्रजेश सोनी के निजी आवास पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी थी। परंतु घटना को पाँच वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक न तो हत्यारों की पहचान हो सकी है और न ही पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाया है।

वर्तमान और पूर्व सरकार दोनों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन और सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। वक्ताओं ने कहा कि पाँच वर्ष बाद भी जांच अधूरी रहना प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि इस हत्याकांड का राजफाश न होना पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है, जिसके लिए वर्तमान व पूर्व दोनों सरकारें समान रूप से दोषी हैं।

उपचुनाव और आगामी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय

समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक ब्रजेश सोनी हत्या एवं लूट मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर सजा नहीं दी जाती, तब तक अंता विधानसभा उपचुनाव (11 नवंबर) और आने वाले सभी चुनावों में स्वर्णकार समाज मतदान नहीं करेगा।
साथ ही समाज द्वारा यह भी तय किया गया कि न्याय की इस लड़ाई में अन्य समाजों को भी साथ जोड़कर ‘वोट नहीं, न्याय पहले’ अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी मांग

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा, ताकि इस पुराने हत्याकांड की पुनः जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि न्याय की यह लड़ाई केवल ब्रजेश सोनी परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ी है।

उपस्थित रहे समाजजन और पदाधिकारी
जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद सोनी,नरेंद्र सोनी,देवकीनंदन सोनी,दिनेश सोनी,सत्यनारायण सोनी,हरिओम सोनी,गिरिराज सोनी,मनोज सोनी सहित समाज के जिले भर के लोग उपस्थित थे।
बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सीसवाली स्वर्णकार समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!