अंता विधानसभा उपचुनाव: जिलेभर में मतदाता जागरूकता के तहत अनोखी पहल ‘वोट बारात’ का आयोजन

Written by : लेखराज शर्मा

बारां, 8 नवम्बर। अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलेभर में मतदाता जागरूकता के तहत अनोखी पहल ‘वोट बारात’ का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर तथा सीईओ एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अंता में नगर पालिका कार्यालय से निकली वोट बारात सीसवाली तिराहे से होती हुई पंचायत समिति कार्यालय तक पहुंची। सीसवाली में एएओ महेश कुमार छंदक के नेतृत्व में वोट बारात का आयोजन हुआ। इस दौरान घोड़ी पर कैंपस एंबेसडर को प्रतीकात्मक दूल्हा बनाकर बैठाया गया, जबकि बैंड-बाजे और पारंपरिक ढोल की थाप पर महिलाएं व विद्यार्थी झूमते हुए “नाचेंगे गाएंगे, वोट डालने जाएंगे” के नारों के साथ मतदाताओं को प्रेरित करते नजर आए।

कार्यक्रम में मतदाताओं को वोट पाती वितरित की गई और 11 नवम्बर को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर बीडीओ राधेश्याम भील, सीडीपीओ रवि मित्तल, स्वीप सह प्रभारी अमित भार्गव, प्रधानाचार्य मनीषा रानी, वेणी प्रसाद, श्वेता शर्मा, स्वीप सदस्य रामचरण मीणा, राजेन्द्र प्रसाद मीणा, ओम मेरोठा, सुरभि खंडेलवाल, विकास मालव, नेहा शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अभिनव पहल ने लोगों में मतदान को लेकर उत्साह और जागरूकता का नया संदेश फैलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!