“आईस्टार्ट आइडियाथॉन 2025” का कोटा संभागीय फिनाले भव्य रूप से संपन्न – नवाचार की उड़ान भरते युवाओं ने दिखाया तकनीकी कौशल

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 11 नवंबर 2025।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT&C), राजस्थान सरकार के iStart Rajasthan कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय iStart Ideathon 2025 प्रतियोगिता का कोटा संभागीय फिनाले इंजीनियर्स भवन सभागार, कोटा में उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का संचालन राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा किया गया।

कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से चयनित टीमों ने अपने नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। कुल 70 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 20 स्कूली एवं 20 कॉलेज टीमों को फाइनल राउंड के लिए आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया रहे। विशिष्ट अतिथियों में आरटीयू रजिस्ट्रार भावना शर्मा, DoIT&C के अतिरिक्त निदेशक महेंद्र पाल, उप निदेशक मनोज मीणा, ओम कोठारी इंस्टीट्यूट निदेशक अमित सिंह, धीरेन्द्र जैन (प्रेसिडेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स), नीरज जी (प्रिंसिपल, जीपीसी कोटा), कौस्तुभ भट्टाचार्य (iStart मेंटर), आयुष त्यागी (iStart मेंटर) एवं राघव शर्मा (फाउंडर, स्किलोनशन एडटेक प्रा. लि.) शामिल रहे।

जूरी पैनल में हरिमोहन शर्मा (जीएम, डीआईसी कोटा), राजेंद्र सिंह (असिस्टेंट डायरेक्टर, डीएसटी), सोमवीर तायल (फाउंडर, TUTRAIN), प्रो. आनंद अग्रवाल (IIIT कोटा) और नीलकमल राठौर (इंचार्ज, एंटरप्रेन्योरशिप सेल, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा) शामिल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्किलोनशन एडटेक प्रा. लि. के संस्थापक एवं सीईओ राघव शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा —

“विकसित भारत के निर्माण में विद्यार्थी ही सारथी हैं। राजस्थान के युवाओं में असीम नवाचार क्षमता है और iStart Ideathon पहल उन्हें अपने विचारों को हकीकत में बदलने की प्रेरणा दे रही है।”

मुख्य अतिथि पीयूष समारिया ने अपने संबोधन में कहा —

“राजस्थान सरकार युवाओं के लिए नवाचार, प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स के नए अवसर सृजित कर रही है। विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं में छिपे अवसरों को पहचानकर उन्हें समाधान में बदलना चाहिए। अथक परिश्रम ही सार्थक परिवर्तन की कुंजी है।”

आरटीयू रजिस्ट्रार भावना शर्मा ने कहा —

“यह प्रतियोगिता छात्रों में अनुसंधान, नवाचार और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करती है। आज के विद्यार्थी केवल नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजन करने वाले बन रहे हैं, जो राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।”

फिनाले राउंड में प्रतिभागियों ने तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, फिनटेक एवं सामाजिक नवाचार से संबंधित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग, ऑटोमेशन और ग्रीन इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में अपने अद्वितीय आइडिया पेश किए।

🏆 विजेता टीमों की घोषणा:

  • प्रथम पुरस्कार (₹25,000): स्लीप डिटेक्शन डिवाइस ग्लास – 7वीं कक्षा की टीम
  • द्वितीय पुरस्कार (₹15,000): ओरा मॉनिटर टेक्नोलॉजी – जीपीसी कोटा की टीम
  • तृतीय पुरस्कार (₹10,000): वेडिंग मशीन ऑटोमेशन – विद्याश्रम स्कूल की टीम

विजेताओं को चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के सफल संचालन में संदीप, आदर्श, छात्र स्टार्टअप फाउंडर आर्यन, DoIT&C टीम, RKCL टीम, स्किलोनशन टीम एवं अन्य वॉलंटियर्स का विशेष योगदान रहा।

इस प्रतियोगिता ने कोटा संभाग के युवाओं में नवाचार की नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया, जिससे राज्य में स्टार्टअप संस्कृति को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!