Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 21 नवम्बर 2025
कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल इंपीरियल मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में सोमवार सुबह एक कोचिंग छात्र की 9वीं मंजिल से गिरने पर मौत हो गई। मृतक छात्र ईशान पालीवाल, मूल रूप से भोपाल (मध्य प्रदेश) का रहने वाला था और कोटा में पिछले दो वर्षों से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। घटना के समय वह अपनी मां के साथ उसी बिल्डिंग में रह रहा था।
घटना के तुरंत बाद छात्र को गंभीर अवस्था में पड़ोसियों और उसकी मां की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवाहर नगर थाना प्रभारी राम लक्ष्मण के अनुसार, ईशान के पिता भोपाल में इंजीनियर हैं। घटना की सूचना मिलते ही उन्हें अवगत करा दिया गया है। छात्र का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पिता के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, क्षेत्र के डिप्टी और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एफएसएल टीम भी बुलवाई गई, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या सुसाइड—पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय ईशान की मां ने उसके लिए जूस और नाश्ता तैयार किया हुआ था। उसी दौरान नीचे गिरने की सूचना मिलते ही वह घबराकर नीचे पहुंची और अपने बेटे को खून से लथपथ अवस्था में देखकर बेहोश हो गई। पड़ोसियों की मदद से उन्हें संभाला गया। इसके बाद मां भी साथ में अस्पताल पहुंची। घटना के बाद से वह गहरे सदमे में हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस टीम छात्र की पढ़ाई, दिनचर्या, मानसिक स्थिति और बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट आने तक किसी भी प्रकार के कारण पर स्पष्ट टिप्पणी नहीं की गई है।
