विप्र फाउंडेशन ने आई ए एस संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 27 नवम्बर। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने ब्राह्मण विरोधी आई ए एस संतोष वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार एवं मध्यप्रदेश के राज्य पाल को पत्र लिख कर कहा है कि सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश के ब्राह्मण समाज मे आई ए एस वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बालिकाओं के विरुद्ध की गईं अमर्यादित टिप्पणी के विरुद्ध गहरा विरोध व्याप्त है, यह ब्राह्मण समाज की बेटियों एवं समाज का अपमान है तथा उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
अतः ऐसे अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालिकाओं एवं महिलाओ के सम्मान की बात करते है दूसरी तरफ उनके अधिकारी बालिकाओं को प्रताड़ित कर रहे है जिसे ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
आई ए एस संतोष वर्मा ब्राह्मण विरोधी
ब्राह्मण शब्द का प्रयोग उसकी सनातन संस्कृति के प्रति गहरी घृणा का परिचायक है तथा समाज को अपमानित करने वाला कृत्य है। इसके विरोध में विप्र फाउंडेशन जोन 1E के झालावाड़, बारां, बूँदी एवं रावतभाटा तथा जोन 1D के भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करोली एवं लालसोट में भी आई ए एस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जिला अध्यक्षों ने जिला कलेक्टर एवं उपखण्ड अधिकारियो को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुख्यमंत्री एवं राजयपाल मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भुवनेश्वर शर्मा ने बताया ब्राह्मण समाज सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो विप्र समाज सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा। शर्मा ने कहा कि ऐसे अधिकारी की सिविल सेवा समाप्त कर उसके विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!