दुर्लभ सिक्के, नोट और स्टेम्प की तीन दिवसीय प्रदर्शनी 28 से माहेश्वरी भवन में होगी आयोजित

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 27 नवम्बर।
स्टेम्प्स, कॉईन्स, नोट्स सोसाइटी कोटा की तीन दिवसीय दुर्लभ प्रदर्शनी झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन पर 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। जहां विभिन्न प्रकार के दुर्लभ सिक्के, नोट और स्टेम्प प्रदर्शित किए जाएंगे। आमजन प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।

सोसायटी के फाउंडर सौरभ लोढ़ा तथा को- फाउंडर शुभम लोढ़ा ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेश बिरला और जिला कलैक्टर पीयूष समारिया करेंगे। साथ ही, विभिन्न दिनों में इन्टेक के कन्वीनर निखिलेश सेठी, नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान महेंद्र भंडारी, उज्जैन के आरसी ठाकुर दिल्ली के प्राचीन सिक्कों के ज्ञाता गिरीश शर्मा आदित्य, डाक टिकट संग्रहकर्ता उद्धव दास मर्चुनिया, प्रवीण जैन को सम्मानित किया जाएगा।

सोसायटी के संरक्षक आनंद राठी और नरेन्द्र कटियाल ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर देशभर से आने वाली 100 से अधिक स्टॉल्स भी लगेंगी। जिन पर दुर्लभ संग्रह का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख संग्रहकर्ता सुधीर तुलस्यान, सोसायटी के संरक्षक उद्धबदास मरचुनिया एवं अभिनंदन सेठी के कलेक्शन का भी प्रदर्शन होगा। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, असम, तमिलनाडु समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रशंसक और संग्रहकर्ता आएंगे।

सौरभ लोढ़ा ने बताया कि प्रदर्शनी में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य से लेकर मुगल काल, ब्रिटिश काल और स्वतंत्र भारत में जारी किए गए विभिन्न सिक्कों का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जारी किया गया सिक्का भी प्रदर्शनी स्थल पर अवलोकन के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पोस्टकार्ड, डाक टिकट, दुर्लभ अखबार, राजनीतिक दलों के द्वारा समय-समय पर जारी किए गए चंदे के कूपन, विभिन्न कंपनियों द्वारा उत्पादों के प्रचार के लिए उपयोग में ली गई प्रचार सामग्री का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!