धार्मिक आस्था पर हमला: पिपलेश्वर महादेव मंदिर में तोड़फोड़ एवं आगजनी, मूर्तियां खंडित-अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 30 नवम्बर।
शॉपिंग सेंटर स्थित लाला लाजपत राय भवन चौराहे से आगे, बैंक के सामने डिवाइडर पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई तोड़फोड़, आगजनी, तथा भगवान की मूर्तियों और शिवलिंग को खंडित किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, मंदिर के सामने स्थित बैंक में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति रातभर से मंदिर परिसर के पास संदिग्ध गतिविधियाँ करता दिखाई दे रहा था। सुबह घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गुमानपुरा थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, कपिल जैन, आशीष सक्सेना, सौरभ अग्रवाल, रमेश सहित अन्य लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी और आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की गई।

गौरव अग्रवाल ने कहा कि—
धार्मिक स्थलों पर लगातार होने वाली ऐसी घटनाएँ बेहद चिंताजनक हैं। शरारती तत्वों द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को क्षति पहुँचाना समाज की धार्मिक आस्था पर सीधा आघात है। ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी तत्व धार्मिक स्थलों की पवित्रता को नुकसान पहुँचाने का दुस्साहस न कर सके।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से इस मामले में गंभीरता से जांच कर दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग की है।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हुई यह घटना न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाती है बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!