दो दिवसीय स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण का हुआ समापन

Written by : लेखराज शर्मा

बारां, 5 दिसम्बर। जिले की सहरिया बाहुल्य क्षेत्र पंचायत समिति किशनगंज एवं शाहाबाद में सहरिया विकास परियोजना अन्तर्गत कार्यरत स्वच्छ परियोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण नगरकोट माता मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुआ क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण मे चिकित्सा विभाग के क्षय नियन्त्रण प्रभारी राजेश गौत्तम द्वारा क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम को प्रभारी बनाने, क्षय रोगी की पहचान करने, मरीज को दवाई खिलाने एवं समय – समय पर मरीज की जांचों के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण दिया गया इसी के साथ चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाएँ जैसे परिवार कल्याण टीकारण, कुपोषण, मौसमी बीमारी आदि विषयों पर चिकित्सा विभाग से आये अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई
आज प्रशिक्षण समाप्ती पर नगरकोट माता मन्दिर परिसर में अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सहरिया विकास विभाग शाहाबाद सुनील कुमार जिन्गोनियां ने प्रशिक्षण में स्वास्थ्यकर्मीयों से रूबरू होकर योजना में प्रभावी दंग से कार्य करने के लिऐ स्वास्थ्यकर्मीयों को प्रेरित किया गया इसी अवसर पर परियोजना अधिकारी इन्द्रजीत सिंह सोंलकी द्वारा प्रशिक्षण में अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सहरिया विकास विभाग शाहाबाद सुनील कुमार जिन्गोनियां साहब के लिऐ आने एवं मार्गदशन के लिए आभार व्यक्ति किया गया, एवं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी स्वास्थ्यकमीयों को ड्रैस वितरण की गई एवं परियोजना की और से प्रशिक्षण में ब्लॉक कॉडिनेटर शिवशंकर यादव, बलराम कोली, जगदीश गौड, मानसिंह मेहता के साथ साथ कोडिनेटर गजेन्द्र नामदेव के द्वारा प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने में सहयोग दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!