अतिरिक्त संभागीय आयुक्त तिवारी ने शुक्रवार को किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बटावदा का आकस्मिक निरीक्षण

Written by : लेखराज शर्मा

बारां, 5 दिसम्बर।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा ममता कुमारी तिवारी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बटावदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जांच की गई, जो अपेक्षित मानकों के अनुरूप संतोषजनक नहीं पाया गया।

कक्षा 5 की छात्राओं से हिन्दी एवं अंग्रेजी की पुस्तकों के कुछ अंश पढ़ने को कहा गया, किन्तु एक भी छात्रा पाठ नहीं पढ़ सकी, जिस पर उन्होंने गंभीर असंतोष व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित विषयाध्यापिका एवं उप प्रधानाचार्य को शिक्षा स्तर में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया तथा परिसर में स्वच्छता की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

विद्यालय निरीक्षण के बाद श्रीमती तिवारी ने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र, बटावदा का निरीक्षण किया, जहाँ व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कहा कि “शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विद्यालयों में बुनियादी शिक्षा मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!