परवन अकावद पेयजल परियोजना से मिलेगा 3 जिलों के 1402 गांवों को शुद्ध पेयजल

Written by : प्रमुख संवाद

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 3523 करोड़ रुपए की राशि जारी, कोटा – बारां व झालावाड़ जिले के डेढ लाख से अधिक परिवार होंगे लाभान्वित

कोटा/ सांगोद, 8 दिसम्बर।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तथा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से परवन अकावद वृहद पेयजल परियोजना के लिए 3523.16 करोड रुपए की राशि जारी की गई है। परियोजना से सांगोद विधानसभा क्षैत्र के 184 गांव समेत बारां, कोटा एवं झालावाड़ जिले के कुल 1402 ग्राम और 276 ढाणियों में हर घर जल उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इससे तीनों जिलों के तकरीबन 1,52,427 परिवार लाभान्वित होंगे।

ऊर्जा मंत्री नागर ने बताया कि परियोजना में बारां जिले के 907 गांव, कोटा जिले के 184 और झालावाड़ जिले के 311 गांव सम्मिलित किए गए हैं। जिसके तहत 2 पंप हाउस और 2 वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इसमें बारां जिले में 100 एमएलडी और कोटा व झालावाड़ जिले के लिए सारोला में 40 एमएलडी का संयंत्र स्थापित होगा। इसके अलावा 41 स्वच्छ जलाशय, 276 उच्च जलाशय, 661 किलोमीटर मुख्य ट्रांसमिशन पाइपलाइन का निर्माण होगा। वहीं पीएलसी स्काडा कार्य, डेडीकेटेड विद्युत फीडर एवं जीएसएस का निर्माण भी प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि तृतीय पैकेज के अंतर्गत झालावाड़ एवं कोटा जिले के लिए क्लस्टर पैकेज के तहत् राशि जारी हुई है। पैकेज में क्लस्टर डिस्ट्रीब्यूशन, ग्रामीण वितरण पाइपलाइन, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय और हर घर जल कनेक्शन शामिल है। कोटा जिले के अंतर्गत सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तहसील सांगोद एवं कनवास में 38 उच्च जलाशय का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। परियोजना को पूर्ण होने की संभावित तिथि 13 अगस्त 2027 मानी गई है।

तीन जिलों के 1402 गांवों को मिलेगा लाभ
परियोजना के तहत बारां, कोटा एवं झालावाड़ जिले के कल 1402 गांव को लाभ मिलेगा। बारां जिले के 1 लाख 13 हजार 49 तथा कोटा जिले के 23 हजार 753 व झालावाड़ जिले के 15 हजार 635 परिवार लाभान्वित होंगे। इसमें बारां जिले में 28, कोटा जिले में 5 एवं झालावाड़ जिले में 8 स्वच्छ जलाशय बनेंगे। साथ ही, बारां जिले में 184, कोटा जिले में 38 और झालावाड़ जिले में 54 उच्च जलाशय का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह बारां जिले में 412 किलोमीटर और कोटा व झालावाड़ जिले में 249 किलोमीटर मुख्य ट्रांसमिशन पाइपलाइन डाली जाएगी। ग्रामीण वितरण पाइपलाइन बारां जिले में 6789 किमी तथा कोटा एवं झालावाड़ जिले में 2688 किलोमीटर लाइन डलेगी। ऐसे ही, बारां में 28 तथा कोटा व झालावाड़ जिले में 16 पंप हाउस बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!