आर.के. पुरम स्थित श्री बालाजी धाम का 26वां स्थापना दिवस 11 दिसंबर को होगा, आयोजन में जुटेगे श्रृद्धालु

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 9 दिसम्बर। आर.के. पुरम स्थित श्री बालाजी धाम का 26वां स्थापना दिवस इस वर्ष विशेष श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। है। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा 11 दिसंबर से तीन दिवसीय विशाल हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कथा वाचन पंडित सुरेन्द्र शास्त्री जी के मुखारविंद से होगा।
समारोह के प्रथम दिवस 11 दिसंबर को 251 कलशों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। मंदिर समिति के संरक्षक शिव सोनी ने जानकारी दी कि 14 दिसंबर को पूर्णाहुति, हवन तथा पौष बड़े का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में मंदिर परिसर का आकर्षक एवं भव्य सज्जा की जाएगी।
मंदिर समिति के संरक्षक मनोज अग्रवाल, राम खंडेलवाल, विजय गोयल, रवि गुप्ता, योगेश विजय, अनिल गुप्ता, विष्णु शर्मा, एम.एम. कुर्मी,रामभक्त नाटाणी,रामकृष्ण खंडेलवाल, सहित अनेक सदस्य व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!