कला और चैरिटी का संगम: कोटा में 31 दिसंबर को सजेगी ‘स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 25 दिसम्बर। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर 31 दिसंबर को कोटा में भव्य ‘स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कला, मनोरंजन और चैरिटी का प्रभावशाली संगम देखने को मिलेगा। राधिका रिसॉर्ट, थेगड़ा रोड पर रात्रि 8 बजे से शुरू होने वाली इस स्टार नाइट में देश के चर्चित कॉमेडियन एवं कवि प्रताप फौजदार अपनी तीखी व्यंग्यात्मक शैली और सटीक हास्य से दर्शकों को ठहाकों से सराबोर करेंगे, वहीं लोकप्रिय गायक जे.डी. मेहंदी अपनी टीम के साथ लाइव परफॉर्मेंस देकर युवाओं में नया जोश भरेंगे।
आयोजक रॉकी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में लाइव बैंड, कॉमेडी नाइट, ऊर्जावान डांसिंग ग्रुप तथा इंडिया गॉट टैलेंट से जुड़े कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला संगीतकार सुनीता की प्रस्तुति कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई देगी, जबकि मंच संचालन अरुण सिंह चौहान करेंगे। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम से प्राप्त आय का उपयोग मूक-बधिर बच्चों की सुविधाओं एवं आवश्यक सामग्री के लिए किया जाएगा।
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने किया। उन्होंने कहा कि कोटा तेजी से राष्ट्रीय स्तर की इवेंट सिटी के रूप में उभर रहा है और ऐसे आयोजन न केवल बड़े कलाकारों को मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
स्टार कलाकारों की मौजूदगी और चैरिटी उद्देश्य के चलते ‘स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026’ को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!