Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 8 जनवरी। कोटा विश्वविद्यालय द्वारा नमिता पारीक को “श्रीमद् देवी भागवत पुराण में नारी चेतना” विषय पर किए गए शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। पारीक का यह शोध वर्तमान नारी के दिव्य स्वरूप को रेखांकित करते हुए आर्थिक, रक्षा एवं ज्ञान के क्षेत्रों में नारी की सशक्त और निर्णायक भूमिका को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करता है।
यह शोध कार्य प्रोफेसर प्रतिभा किरण, राजकीय महाविद्यालय बूंदी के निर्देशन में संपन्न हुआ। शोध में देवी भागवत पुराण के शास्त्रीय संदर्भों के माध्यम से नारी चेतना की समकालीन प्रासंगिकता को उजागर किया गया है, जो समाज में नारी सशक्तिकरण की अवधारणा को नई दृष्टि प्रदान करता है।
शोध के निष्कर्ष विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में दक्षता, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि नमिता पारीक वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

