वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन ने मुकेश विजयवर्गीय को राजस्थान का सह-प्रभारी नियुक्त किया

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा/नई दिल्ली | 8 जनवरी

वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (VIA) ने संगठनात्मक विस्तार एवं सामाजिक सेवा गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोटा निवासी समाजसेवी मुकेश विजयवर्गीय को राजस्थान राज्य का सह-प्रभारी (Co-Head of State) नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति VIA के बोर्ड चेयरमैन एवं केंट आरओ सिस्टम के एमडी महेश गुप्ता द्वारा संस्थापक समिति की अनुशंसा पर की गई। नियुक्ति में मुकेश विजयवर्गीय की सामाजिक प्रतिबद्धता, सक्रिय सहभागिता, संगठनात्मक क्षमता एवं दीर्घकालिक अनुभव को आधार बनाया गया है।

नियुक्ति पत्र के अनुसार, मुकेश विजयवर्गीय को राजस्थान में संगठन के संविधान एवं उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए सदस्यता अभियान को गति देने, प्रदेश स्तरीय टीम का गठन करने तथा मार्च 2026 से पूर्व राज्य स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही उन्हें समाज के उन परिवारों की पहचान कर सहयोग सुनिश्चित करने का दायित्व भी दिया गया है, जो व्यापारिक घाटे, शिक्षा, चिकित्सा या अन्य गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं।

वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन एक सेक्शन-8 (गैर-लाभकारी) संस्था है, जो वैश्य समाज के उद्यमियों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों को एक साझा मंच पर लाकर सेवा, सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक सहयोग पहुँचाना, संसाधनों की कमी के कारण किसी को पीछे न रहने देना तथा सांस्कृतिक मूल्यों के साथ सामाजिक एवं आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

नव-नियुक्त सह-प्रभारी मुकेश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि VIA के माध्यम से शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी, कानूनी सहायता, वरिष्ठ नागरिक सहयोग, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल, कला, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों का समर्थन, साथ ही उद्यमियों, महिलाओं और युवाओं को एक मंच पर लाकर समाज को सशक्त करने का कार्य किया जाएगा।

संस्था के संस्थापक सदस्यों में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं सामाजिक नेतृत्वकर्ता शामिल हैं, जिनमें केंट आरओ सिस्टम के महेश गुप्ता, हल्दीराम ग्रुप के मनोहर लाल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं नंदी ग्रुप के एमडी नंद गोपाल गुप्ता नंदी, क्रिस्टल इंसपायरिंग ग्रोथ के नंद किशोर अग्रवाल, लोहिया ग्रुप के विनीत कुमार गुप्ता, मल्टीकलर स्टील्स के राजेश गुप्ता, ओम लॉजिस्टिक के अजय सिंघल, निराला इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सुरेश गर्ग, कॉन्टिनेंटल मिल्कोज इंडिया लिमिटेड के एस.एस. अग्रवाल, एम3एम इंडिया के बसंत बंसल, न्यूमेक्स रियल्कॉन प्रा. लि. के सुनील गोयल, जीआर इंफ्रा लिमिटेड के विनोद कुमार अग्रवाल, विधा पॉलिमर्स प्रा. लि. के धर्मपाल अग्रवाल, ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड के विपिनराम अग्रवाल, सागर कत्था फैक्ट्री के निर्मल कुमार तथा ईपैक ग्रुप के संजय सिंघानिया शामिल हैं।

सलाहकार सदस्यों में पूर्व आईआरएस अधिकारी के.सी. जैन, पायोनियर ग्रुप के सुशील जैन, सनसिटी एवं एक्शन ग्रुप के सुभाष अग्रवाल तथा समाजसेवी एवं उद्योगपति सत्यभूषण जैन शामिल हैं। राष्ट्रीय समन्वयक दीपक सिंघल एवं निदेशक प्रियंका गुप्ता ने मुकेश विजयवर्गीय को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान में वैश्य समाज को संगठित कर सेवा कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा जताई।

उल्लेखनीय है कि मुकेश विजयवर्गीय वैश्य समाज के हित में देश के अनेक राज्यों के साथ-साथ बैंकाक, दुबई, मॉरीशस, नेपाल, श्रीलंका, हांगकांग, इंडोनेशिया, मलेशिया, चीन, फिलीपींस, वियतनाम, कंबोडिया और सिंगापुर जैसे देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और वैश्विक स्तर पर समाज को संगठित कर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!