कोटा, 10 जनवरी। ईथॉस हॉस्पिटल में जनवरी माह के प्रत्येक रविवार को घुटना जोड़ प्रत्यारोपण (टीकेआर) सहित घुटने एवं कुल्हे के जोड़ों से संबंधित समस्याओं पर निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार, 11 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक शिविर आयोजित होगा।
शिविर में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. शिव भगवान शर्मा द्वारा मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया जाएगा। इस दौरान घुटनों के दर्द, जोड़ जाम होने, चलने में परेशानी, जोड़ प्रत्यारोपण की आवश्यकता, उपचार की आधुनिक तकनीकों एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही शिविर में स्लिप डिस्क, साइटिका, सर्वाइकल दर्द तथा रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर से संबंधित समस्याओं पर भी विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा में विभिन्न जांच सेवाओं पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। रेडियोलॉजी एवं लैबोरेटरी जांचो पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

