Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 11 जनवरी।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, जिला कोटा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गोपेश्वर पार्क, शॉपिंग सेंटर में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। बैठक में कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव–2025 का आय–व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।




बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पवन अग्रवाल (राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी), सुरेंद्र गोयल (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष), रामबिलास जैन (संभागीय अध्यक्ष), पूनम गोयल (राष्ट्रीय यात्रा संयोजिका), कोमल जिंदल, बजरंग लाल अग्रवाल (प्रदेश प्रतिनिधि), प्रमोद गर्ग (जिला अध्यक्ष, बूंदी), रणछोड़ अग्रवाल, संदीप अग्रवाल (चांदी वाले), महेंद्र गर्ग (निदेशक, क्रेडिट सोसायटी), राजेश मित्तल (प्रदेश महामंत्री), गायत्री मित्तल (जिला महिला अध्यक्ष), राजेंद्र गुप्ता (जिला महामंत्री), महेंद्र गर्ग (उपाध्यक्ष), रीना मित्तल (महिला महामंत्री), राजेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), विवेक गोयल, मनीष गोयल, मुकेश जैन, डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल (युवा अध्यक्ष) एवं अंशुल गर्ग (युवा महामंत्री) मंचासीन रहे।
इस अवसर पर संगठन द्वारा आयोजित APL-7 क्रिकेट प्रतियोगिता एवं गणगौर महोत्सव–2 के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में संगठनात्मक एकता, सामाजिक समरसता एवं महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात कर समाज हित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में तन–मन–धन से सहयोग ही समाज की सशक्त पहचान है।
1 फरवरी को होगा APL-7 का भव्य आयोजन
जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल एवं जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, जिला कोटा द्वारा अग्रवाल समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों हेतु एक दिवसीय APL-7 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी को जे.के. पवेलियन में किया जाएगा। प्रतियोगिता में व्यवसायी, चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, युवा एवं अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ियों की टीमें भाग लेंगी।
गणगौर महोत्सव–2 का होगा भव्य आयोजन
महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल एवं महिला महामंत्री रीना मित्तल ने बताया कि संगठन द्वारा गणगौर महोत्सव–2 का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है, जिसमें सर्व समाज की महिलाओं की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक परिधान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं भव्य गणगौर जुलूस आकर्षण का केंद्र रहेगा।
बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने किया एवं अंत में जिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल ने सभी अतिथियों व उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

