Written by : प्रमुख संवाद, 11 जनवरी 2026।
विडियो देखें 👇
कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक साहसिक और सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस पर फायरिंग करने वाले कुख्यात हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को उसके साथियों सहित हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
संक्षिप्त तथ्यात्मक विवरण:
- पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को आमने–सामने की मुठभेड़ में दबोचा गया।
- जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ।
- आरोपी पूर्व में भी पुलिस पर फायरिंग की घटनाओं में संलिप्त रहा है।
- आदिल मिर्जा पर जिला कोटा शहर पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरणों में ₹10,000–₹10,000 का इनाम घोषित था।
- कोटा ग्रामीण पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल इस फरार अपराधी पर पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण द्वारा ₹0.25 (चवन्नी) का प्रतीकात्मक इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक का वक्तव्य:
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण श्री सूजीत शंकर ने बताया कि दिनांक 11.01.2026 को थाना मोडक क्षेत्र में, थाना सांगोद व कोटा शहर में दर्ज फायरिंग के प्रकरणों में वांछित हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 09.01.2026 को थाना सांगोद क्षेत्र में दबिश के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी फरार हो गया था। इस संबंध में थाना सांगोद पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एफएसएल एवं तकनीकी टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई।
विशेष टीमों का गठन एवं गिरफ्तारी:
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकल्याण मीणा एवं उप अधीक्षक श्री घनश्याम मीणा के निर्देशन में विशेष टीमें गठित की गईं। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर साइबर सेल से प्राप्त सूचना पर मोडक क्षेत्र के चौसला ब्रिज के पास अमरूद के बाग में छिपे अपराधियों की घेराबंदी की गई।
पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुनः फायरिंग की, जिस पर पुलिस द्वारा नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ तथा उसके साथी भागने का प्रयास करते हुए चोटिल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जब्त सामग्री:
आरोपियों के कब्जे से निम्न सामग्री जब्त की गई—
- 01 बारह बोर दो नाली देशी कट्टा
- 02 देशी कट्टे
- 01 पिस्टल
- 03 मैगजीन
- 16 जिंदा कारतूस
- 01 चाकू
- 03 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
- 01 साधारण मोबाइल
- 01 जियो डोंगल
- 01 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी
उक्त प्रकरण में थाना मोडक, जिला कोटा ग्रामीण पर पृथक से प्रकरण संख्या 13/2026 दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी है।
कोटा ग्रामीण पुलिस की यह कार्रवाई संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त संदेश है कि कानून से भागने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

