Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 21 जनवरी।
राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में मुख्य सड़क से नवीन भवन तक बनने वाली सड़क का मामला एक बार फिर गरमा गया है। टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद केडीए द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने से नाराज छात्रों ने एनएसयूआई के नेतृत्व में केडीए एवं जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया।
छात्र नेता रिद्धम शर्मा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से महाविद्यालय के छात्र सड़क सुविधा से वंचित हैं। पहले बजट की कमी बताई जा रही थी, जिसके बाद छात्रों के प्रयासों से कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल के माध्यम से 10 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कराया गया। बजट स्वीकृत हुए छह माह बीत जाने के बावजूद अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 10 दिनों में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल और दंडवत यात्रा जैसे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए केडीए प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार को तुरंत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए पत्र जारी किया। महाविद्यालय के प्राचार्य रोशन भारती ने यह पत्र छात्रों को सौंपते हुए उन्हें कार्य शीघ्र शुरू होने का आश्वासन दिया।
इस दौरान वरिष्ठ छात्र नेता मोहित कुमार, एनएसयूआई पाटन नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा, रोहित मेघवाल, यशराज, हंसवी, नेहा मंसूरी, सुमित सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
