कोटा में सवा करोड़ की सोना चोरी, नया कारीगर निकला मास्टरमाइंड

Written by : Sanjay kumar

महावीर नगर में स्वर्ण व्यवसायी के कारखाने से 761 ग्राम सोना चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

कोटा, 26 जनवरी।
शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में सोने-चांदी के प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां से सवा करोड़ रुपए मूल्य के सोने की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बड़ी चोरी को किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि हाल ही में काम पर रखे गए कारीगर ने ही अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्ण रजत मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं पीड़ित व्यापारी कपिल सोनी की स्वर्ण रजत मार्केट स्थित दुकान है, जबकि आभूषण निर्माण का कारखाना महावीर नगर द्वितीय क्षेत्र में संचालित होता है। कुछ दिन पूर्व ही इमरान नामक व्यक्ति को कारीगर के रूप में नियुक्त किया गया था, जो घटना के बाद से फरार है।

रविवार की रात रची गई चोरी की साजिश

रविवार को कारखाना बंद था। इसी दौरान आरोपी ने कारखाने की चाबी चुराकर रात लगभग 8:30 बजे तिजोरी खोली और उसमें रखे करीब 761 ग्राम सोना—जिसमें सोने की बट्टियां और तैयार जेवरात शामिल थे—लेकर फरार हो गया। चोरी किए गए सोने की अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है।

तिजोरी खुली तो सामने आई सच्चाई

रात करीब 10 बजे तक आरोपी के वापस नहीं लौटने पर स्टाफ को संदेह हुआ। तिजोरी की जांच की गई तो सोना गायब मिला। इसके तुरंत बाद महावीर नगर थाने में घटना की सूचना दी गई और मामला दर्ज किया गया।

CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान

शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पूरी वारदात कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। आरोपी ने जो आधार कार्ड प्रस्तुत किया था, उसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि नाम और पहचान फर्जी होने की आशंका है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और शीघ्र ही मामले के खुलासे का दावा किया जा रहा है।

पुलिस ने व्यापारियों से भी अपील की है कि वे कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले उनके दस्तावेजों का पूर्ण सत्यापन अवश्य करें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!