Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 30 अप्रैल।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर नया कोटा क्षेत्र 132/33 केवी जीएसएस (गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन) की सौगात से लाभान्वित होने जा रहा है। इस संबंध में 33 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
नया कोटा क्षेत्र लंबे समय से अत्यधिक लोड और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहा था, खासकर गर्मी और विवाह समारोहों के दौरान। विधायक संदीप शर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री से नए जीएसएस की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया था, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सर्वे के आदेश जारी किए गए। सर्वे उपरांत सुभाष नगर में 132/33 केवी का नया जीएसएस स्वीकृत हुआ है।
इस जीएसएस से केईडीएल द्वारा 50 मेगावाट तक के लोड को शिफ्ट किया जाएगा। इससे आरकेपुरम, आरआईएमडीसी, मुकुंदरा विहार, कर्णेश्वर सहित नए कोटा के अन्य क्षेत्रों में निर्बाध, स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही महावीर नगर व इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जीएसएस को भी लोड से राहत मिलेगी।
उच्च वोल्टेज स्तर बनाए रखने के लिए यहां केपेसेटर बैंक की स्थापना की जाएगी और सकतपुरा व रानपुर से लाइनें शिफ्ट की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।