गर्मी से राहत के लिए “सरल जल सेवा” का शुभारंभ

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 30 अप्रैल। कोटा बूंदी दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड सरस डेयरी द्वारा बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए “सरल जल सेवा” के तहत शीतल जल सेवा केंद्र (प्याऊ) स्थापित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य राहगीरों, आमजन और पशुपालकों को गर्मी में शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पक्षीयों के लिए संघ परिसर में 21 परिंडे भी बांधे गए है। अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि इस सेवा की शुरुआत सरस संघ के मुख्य द्वार पर की गई है।इससे रावतभाटा रोड से लेकर दादाबाड़ी रोड़ तक ​के राहगीारों को नियमित प्याऊ की व्यवस्था नहीं मिल सकेगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आरसीडीएफ अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने कहा, “रावतभाटा रोड से दादाबाड़ी तक पानी की सुविधा का अभाव था। इस क्षेत्र में राहगीरों को राहत देने और मानवता के प्रति कर्तव्य निभाने के उद्देश्य से ‘सरल जल सेवा’ की शुरुआत की गई है। हमारी यह सेवा शुद्ध, ठंडे व स्वच्छ जल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।”उन्होंने बताया कि इस सेवा के साथ-साथ पर्यावरण और पक्षियों की देखभाल को भी प्राथमिकता देते हुए आज 21 परिंडे विभिन्न स्थानों पर बांधे गए हैं, ताकि पक्षियों को भी जल व आश्रय मिल सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता कम हो जाती है, जिससे इन बेजुबान प्राणियों को काफी परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डेयरी ने यह छोटा सा प्रयास किया है, ताकि उन्हें पीने के लिए पानी मिल सके।प्याऊ पर पेयजल की शुद्धता, सफाई और पर्यावरण सुरक्षा का विशेष ध्यान सरस डेयरी के कर्मचारियों द्वारा रखा जाएगा।
प्रबंध निदेशक दिलखुश मीणा ने कहा कि राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (आरसीडीएफ) के दिशा—निर्देशो के अनुसार “गर्मी के मौसम में जल की महत्ता को समझते हुए यह पहल एक सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक और पशुपालक को बिना किसी मूल्य के शुद्ध एवं ठंडा पेयजल मिले।
आरसीडीएफ के जारी निर्देश के अनुसार सभी जिला दुग्ध संघों द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, बाजारों, हॉस्पिटल क्षेत्रों और राहगीरी भीड़ वाले स्थानों पर शीतल जल सेवा केंद्र (सरल प्याऊ) स्थापित किए जाएंगे। इस कार्य में स्थानीय प्रशासन और नगर निकायों का सहयोग भी सुनिश्चित किया गया है।
इस अवसर पर लेखाधिकारी शीला शर्मा, प्रभारी पीएण्डआई फरीदा खान, प्लांट इंचार्ज अवदेश नारायण सिंह, प्रभारी विपणन सत्यनारायण शर्मा, लैब असिस्टेंट, दुग्ध उत्पादक पशुपालक व क्षेत्रीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!