कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने किया रामगंजमंडी का औचक निरीक्षण

Written by : प्रमुख संवाद

स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर ग्रामीण योजनाओं के लिये दिए निर्देश

कोटा,30 अप्रैल। जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बुधवार को रामगंजमंडी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उप जिला चिकित्सालय रामगंजमंडी का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की सफाई, सभी वार्डों की स्थिति तथा महिला प्रसूति वार्ड का गहन निरीक्षण किया गया। महिला वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए।

इसके अतिरिक्त डॉ. गोस्वामी ने अस्पताल में संचालित लाड़ो योजना की प्रगति की जानकारी ली और इस संबंध में लंबित मामलों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।

कलेक्टर डॉ गोस्वमी ने उपखंड कार्यालय रामगंजमंडी में “रास्ता खोलो” अभियान, धारा 136 से संबंधित प्रकरणों, नगरपालिका की सफाई व्यवस्था, गौशाला निरीक्षण, सौंदर्यकरण कार्यों और आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं और अभियानों का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।

इसके पश्चात डॉ. गोस्वामी ग्राम पंचायत पीपाखेड़ी के निमाना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी प्रेमबाई के आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास की निर्माण स्थिति, किस्तों के भुगतान और मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। साथ ही प्रेमबाई को शीघ्र शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया और संबंधित अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरे में उपखंड अधिकारी नीता वसीटा भी मौजूद रहीं। डॉ. गोस्वामी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!